Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के चासनाला में ग्रामीणों की शिकायत पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विभाग के जेई और ठेकेदार को जमकर डांट फटकार लगाई

ग्रामीणों के द्वारा अनियमितता की शिकायत पर ठेकेदार और जेई को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने लगाई फटकार,

धनबाद के चासनाला कल्याणेश्वरी मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट्स का शिलान्यास झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने नहीं किया। इसके पीछे का कारण यह है कि ग्रामीणों के द्वारा झरिया विधायक से शिकायत की गई थी उसी के आधार पर विधायक के द्वारा ठेकेदार और विभाग के जेई की जमकर फटकार लगाई गई वहीँ
शिलान्यास से पूर्व ग्रामीणों ने संवेदक रेखा इंटरप्राइजेज के कुल्लू चौधरी पर कार्य में लापरवाही व अनिमियतता का आरोप लगाया था जिसपर विधायक ने संवेदक व जेई दीपक कुमार को जमकर फटकार लगाई और शिलान्यास नही किया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि शिलान्यास पट को मंदिर की दीवार पर लगा दिया गया है। हाई मास्ट लाईट के सामान को महीनों से रूम में रखा गया है। कहने पर टालमटोल करने का आरोप लगाया। जिसपर विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह ने संवेदक व जेई को कहा की किसी के निजी दीवार या मंदिर के दीवार पर शिलापट्ट कैसे लगाया। उसे तुरंत हटाये और नया शिलापट्ट बनाये।वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक के साथ उनके कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे,

संवाददाता – श्रीकांत कुमार

Last updated: नवम्बर 6th, 2023 by Arun Kumar