धनबाद – भूली ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडारपला के दास बस्ती स्थित तालाब में एक महिला का कटा हुआ सिर तैरता हुआ पाए जाने की सुचना प्राप्त हो रही हैँ जिसके बाद से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई।वहीँ महिला का कटा सिर मिलने से क्षेत्र में जादू टोना की भी अफवाओ को भी माना जा रहा हैँ जबकि घटना को लेकर बैंक मोड़ थाना की पुलिस,भूली ओपी पुलिस साथ ही गोंदूडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की अनुसन्धान में जुट गई हैँ जबकि स्थानीय लोगो का कहना है कि कटा हुआ सिर किसी महिला के होने का अंदाजा लगाया जा रहा है,जो की कुछ दिनों से पानी में रहने के बाद ऊपर आ गया है वहीँ पुरे मामले को लेकर पुलिस सक्रिय होकर आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ
Last updated: अगस्त 31st, 2024 by