धनबाद के भौरा में कांग्रेस नेता कालीचरण यादव पर हुआ हमला गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती किए गए पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो से उतरते ही अपराधियों के द्वारा किया गया हमला जबकि
बजरंगबली के मंदिर में पूजा करने जा रहे थे कालीचरण यादव वहीँ पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने किया हमला, चार राउंड गोली चलने की मिल रही हैँ जानकारी।एक खोखा भौरा पुलिस ने किया जब्त
वहीँ गंभीर स्थिति में कांग्रेस नेता कालीचरण यादव का धनबाद के जलान में चल रहा ईलाज जबकि मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से हैँ दूर वहीँ पुलिस कुछ भी बोलने से साफ साफ कर रही हैँ इंकार जबकि मौके पर पुलिस बल की टीम अपने अनुसन्धान में जुट गई हैँ
Last updated: जून 4th, 2024 by