Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण राय से क्षुब्ध भाजपाइयों ने हवन कर पार्टी शुद्धिकरण किया

धनबाद – भारतीय जनता पार्टी में बढ़ रही हैँ गुटबाजी, ताज़ा मामला धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष श्रवण राय को हटाने को लेकर और पार्टी शुद्धिकरण के लिए भाजपाईयों का एक गुट क्षुब्ध होकर रणधीर वर्मा चौक पर हवन किया साथ ही मिठाई भी बाँटी,

भारतीय जनता पार्टी का एक गुट धनबाद के महानगर अध्यक्ष श्रवण राय के खिलाफ खुल कर सामने आ गया हैँ जिसकी झलक की बानगी आज रणधीर वर्मा चौक पर देखने को मिली जहाँ की भाजपा के शुद्धिकरण को लेकर हो – हवन किया गया और मिठाईया भी बाँटी गई वहीँ इस कार्यक्रम में धनबाद जिला भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी ने एक सुर में श्रवण राय को भाजपा से पद मुक्त करेंगे का वचन दोहराया,जबकि भाजयुमो उपाध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने कहा की श्रवण राय के आने से पार्टी अशुद्ध हो गया है जिसकी शुद्धिकरण के लिए हवन किया जा रहा है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा की जब से वे जिला अध्यक्ष बने है तो एक ही परिवार में दो – दो लोगो को पद दिया गया है, पैसे लेकर पद को बेचा जा रहा, किसी को भी पदाधिकारी बना दिया जा रहा है। इसलिए पार्टी की शुद्धिकरण के लिए हो – हवन किया जा रह है।

अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भाजपा जिलाध्यक्ष इस मामले में बागी भाजपाईयों के खिलाफ किया अनुशासनात्मक कार्रवाई करती हैँ और भाजपा पार्टी का श्रीष नेतृत्व इस मामले को किस तरह देखती हैँ और उनका क्या रुख रहता हैँ,

Last updated: सितम्बर 2nd, 2024 by Arun Kumar