Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के बेकारबांध स्तिथ बजरंगबली को अपना मंदिर हटाने का नोटिस देने वाले रेलवे अभियंता पर चला हनुमान जी का गदा रेल अभियंता का हुआ ट्रांसफर

धनबाद रेलवे के अभियंता पर चला हनुमान जी का गदा रेल प्रशासन ने किया ट्रांसफर,

धनबाद,हनुमान जी को नोटिस भेजना रेलवे के सहायक अभियंता आनंद कुमार पांडेय को भारी पड़ गया हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद के बेकार बांध में स्थित हनुमान मंदिर पर नोटिस चिपका कर खाली कराने के आदेश के बाद मामला संज्ञान में आने पर धनबाद रेल मंडल के सहायक अभियंता आनंद कुमार पांडेय का तत्काल स्थानांतरण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में उन्हें सहायक अभियंता कॉलोनी के पद पर योगदान देने के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आदेश जारी किया गया है। जबकि उनकी जगह पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के ओमप्रकाश सिंह को धनबाद रेल मंडल में सहायक अभियंता प्रथम कॉलोनी के पद पर योगदान देंगे। इसके साथ ही मंदिर से नोटिस को हटा दिया गया है, वहीँ यह मामला उस समय संज्ञान में आया जब रेलवे प्रशासन की ओर से हनुमान जी को अपना मंदिर हटाने के लिए नोटिस दिया गया था और हनुमान जी तो सबके आराध्य हैँ वे स्वयं प्रगट ना हुए किन्तु रेलवे के इंजीनियर का ट्रांसफर अवश्य करा दिए

Last updated: अक्टूबर 14th, 2022 by Arun Kumar