धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, एक नवजात शिशु की हुई मौत,सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से आज की सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने निकल कर आई। जिसमें की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडे बरवा में एक परिवार के पिता, माता, दो पुत्री और एक नवजात द्वारा जहर खाकर सामूहिक खुदकुशी के प्रयास किया गया। जिसमें 5 माह के नवजात की मौत हो गई ।
वहीँ घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सभी लोगों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने पांच माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य चार लोगों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडेबरवा निवासी पीपल महतो, पत्नी दुखिया देवी, पुत्री गीता देवी, संगीता कुमारी और एक नवजात ने घरेलू परेशानी और कलह से तंग आकर जहर खा लिया। जबकि नवजात निमोनिया की बीमारी से ग्रसित था। जिसके इलाज में बहुत पैसे खर्च हो चुके थे। जबकि पैसे की तंगी और जरूरत से वह लोग मायुष हो चुके थे। इसी बात को लेकर पुत्री और उसके टुंडी निवासी ससुराल वाले में नोकझोंक होती रहती थी। जिसके बाद पुत्री अपने मायके पांडे बरवा आ गई थी। जहां से नवजात बच्चे का इलाज कराया जा रहा था।लगातार कोशिशों के बाद भी नवजात की बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था। इसी बात को लेकर परिवार वाले परेशानी से जूझ रहे थे।मंगलवार को इसी परेशानी को देखते हुए परिवार के लोगों ने जहर खा लिया। जिसके बाद सभी की स्थिति गंभीर हो गई। घटना की भनक जब पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया। जहां नवजात को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया और परिवार के बाकी चार सदस्यों का इलाज शुरू हुआ। जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों के द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले से पूरा इलाका स्तब्ध है।जबकि पुलिस घटना को लेकर जाँच पड़ताल कर रही हैं,
संवाददाता, सूरज सिंह की रिपोर्ट