
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा के पास कोलकाता, दिल्ली नेशनल हाइवे पर ऑटो और 407 ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैँ जबकि आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके पश्चात डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है वहीँ मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी मृतक एना इस्लामपुर झरिया के निवासी बताए जाते हैं. वहीं अन्य सात लोगों की भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगंज लेदाटांड़ मजार से ऑटो में सवार होकर लगभग दस लोग अपने घर झरिया एना इस्लामपुर लौट रहे थे. इसी बीच लोहारबरवा के समीप गलत साइड से आ रहे हैं 407 ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में सभी लोगों को बाहर निकाला और पुलिस ने आम लोगों के सहयोग के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भिजवाया.वहीँ
नेशनल हाईवे का निर्माण अब तक पूरा नहीं होने पर लोगों ने नाराजगी जताई हैँ वहीं इस भीषण दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. जबकि स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे सड़क निर्माण के पूर्ण नहीं होने पर काफी नाराजगी जतायी. लोगों का कहना था कि यहां पर पिछले कई सालों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. सड़क पर आए दिन दुर्घटना हो रही हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है वहीँ इस दुःखद घटना से झरिया के ऐना इस्लामपुर में गम का माहौल हैँ और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैँ

