धनबाद के बरवाअड्डा में बंद कोल वाशरी में डकैतों का धावा, लगभग दस लाख की सम्पति की हुई लूट पुलिस मामले की जाँच में जुटी
धनबाद के बरवड्डा में हथियारों से लैस अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लूट की घटना को दिया अंजाम
धनबाद के बरवड्डा स्थित बंद कोल वाशरी में अपराधियों ने लगभग दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लूट ली. पिस्टल,तलवार, भुजाली व अन्य हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक अपराधी 11 दिसंबर की देर रात प्लांट में घुसे और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद वाशरी के कीमती मेटल, तार आदि लूटकर आसानी से चलते बने.
सुचना मिलने के पश्चात बरवाअड्डा थाना पुलिस 12 दिसंबर की सुबह मौके पर पहुंची और घटना की जांच की. प्लांट के सुरक्षा कर्मी महेंद्र मुर्मू ने बताया कि डकैत करीब दस लाख रुपए मूल्य के तांबा के तार, मोटर, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स लूट कर ले गए. बरवाअड्डा थाना के एसआई कामेश्वर महतो ने कहा हैं कि पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा