Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के बैंक मोड़ में व्यवसाई पर गोली चलाने वाले कुल 7 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद – बैंक मोड़ में व्यवसाई पर हुए फायरिंग के मामले में कुल 7 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एटीएस के साथ मिलकर हमने कुल 7 अपराधी को गिरफ्तार किया है। सभी प्रिंस खान के गुर्गे हैं जो पैसे के लिए काम करते हैं। पुलिस वार्ता में एसपी ने बताया कि एटीएस के साथ मिलकर पहले मैथन से, राहुल सिंह, पिंटू महतो, और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया जिसमें दो जमुई जिला के और एक चिरकुंडा का रहने वाला है, इनके पास से 2 पिस्टल, 7 गोली, 2 मोबाइल, एक बाइक, एक सिम और डेबिट कार्ड बरामद किया गया है। इसकी निशानदेही पर फिर चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिसमें मोहम्मद छोटू, रिहान राज, अतीक अली, हामिद अंसारी शामिल है सभी को धनबाद जिला के अन्य क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 7 पिस्टल, 15 गोली बरामद किया गया है, छोटू पुराना अपराधी है लेकिन हाल में ही प्रिंस खान गैंग में शामिल हुआ है यही दीपक अग्रवाल को गोली मारा था एक अपराधी बाइक चला रहा था बाकी दो अपराधी हंथियार देने में शामिल था।जबकि छोटू भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस ने पैर में गोली मारी, साथ ही बताया की छापेमारी के लिए कुल 12 टीमें बनाई गई थी आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।
व्यवसायों द्वारा आज से हड़ताल पर चले जाने को लेकर कहा कि उनका भी संगठन है उनका भी अधिकार है अपने तरीके से से बात रख सकते है। लेकिन व्यापारी भयमुक्त वातावरण में काम करें, पुलिस अपना काम कर रही है जो भी घटनाएं हुई है या हो रही है उसका हम लोग उद्वेदन कर रहे हैं। अगर किसी भी तरह की कोई धमकी आती है तो पुलिस को खबर करें। प्रिंस खान का लगभग नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है पिछले बार भी उसके कई गुर्गो को पकड़ा गया था। बचे हुए अपराधी को भी पकड़ लिया जाएगा वहीँ पुलिस टीम के द्वारा लगातार आगे भी छपेमारी की जायेगी और जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे,

Last updated: नवम्बर 2nd, 2023 by Arun Kumar