Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के बैंक मोड़ में प्रतिदिन वाहन चेकिंग होने से वयपारियों को हो रही हैँ परेशानी वहीँ वाहन चेकिंग के विरुद्ध व्यापारी वर्ग हुए गोलबंद एवं आंदोलन हेतु तत्पर

धनबाद में प्रतिदिन वाहन की चेकिंग होने से बैंक मोड़ क्षेत्र का व्यापार हो रहा हैँ प्रभावित, बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,

धनबाद के बैंक मोड़ शहर में प्रतिदिन वाहन चेकिंग होने से लोगों की परेशानी काफ़ी बढ़ गई है। इसके विरोध में लोग अब सड़कों पर आने लगे हैं। आज बैंक मोड़ जेपी चौक के पास स्थानीय लोग एवं व्यापारियों ने चेकिंग के विरोध में जमकर हंगामा किया। पिछले कई दिनों से रोजाना चल रही चेकिंग को लेकर दुकानदारों में गुस्सा था, वो आज फूट पड़ा,वहीँ वाहन चेकिग के विरोध में सब लोग इकट्ठा हो गए जबकि इस मामले में लोगों का कहना था कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलती बाइक को रोककर ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य कागजातों की मांग करना कहीं से भी सही नही है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस तरह की रोजाना चेकिंग से सड़क जाम भी हो रहा है और लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है. इस हंगामे के बीच बैंक मोड़ चेंम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया एवं बैंक मोड़ चेंम्बर के कई अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे वहीँ प्रभात सुरोलिया ने कहा कि बैंक मोड़ चेंम्बर इस रोजाना के वाहन चेकिंग के विरोध में अब सड़क पर उतरेगी.जबकि रोजाना वाहन चेकिंग से बैंक मोड़ क्षेत्र में व्यापार भी प्रभावित हो रहा हैँ इस मामले को लेकर वे वरीय अधिकारी से भी बात करेंगे जबकि दुर्गा पूजा का त्यौहार नजदीक हैँ ऐसे में ऐसा सामंजस्य होना चाहिए कि चेकिंग भी पुलिस के द्वारा हो और वयपारीयों को ज्यादा परेशानी भी ना हो क्योंकि दोनों की वस्तुस्थिति समय के लिहाज से जरुरी हैँ

Last updated: सितम्बर 27th, 2022 by Arun Kumar