Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के बलियापुर में शोमवारी पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में हुई वज्रपात कई हुए घायल

धनबाद, बलियापुर में वर्जपात से लगभग 25 लोग घायल, शिवमंदिर में पुजा करने के दौरान हुआ हादसा
धनबाद के बलियापुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शिव मंदिर में पूजा के दौरान वज्रपात से लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में अधिकांश महिला और बच्चे बताए जा रहे हैं, जहाँ सावन की तीसरी सोमवार पर आज यह बड़ी घटना घटी है, जानकारी के अनुसार वज्रपात की चपेट में आने से करीब 25 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिले के एसएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे की महिलाओं के अलावे घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. ज्यादातर घायल महिलाएं ही हैं. महिलाओं में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.दरअसल, बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर पंचायत के परघा में स्थित प्राचीन राजवाड़ी मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर महिलाएं पूजा के लिए पहुंची थी उस समय तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी कड़क रही थी. इस दौरान आकाश में जोरदार आवाज के साथ शिव मंदिर के परिषर में वज्रपात हुईं. मंदिर में पूजा कर रही महिलाएं और बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े भागे मंदिर पहुंचे. जमीन पर जख्मी अवस्था में पड़ी कुछ महिलाओं व बच्चों को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं घायल कई लोगों को मौके से उठाकर अनान फानन में एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. जिनमें से पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाएं अपने हांथों में पूजा की थाली ली हुई थीं. थाली ताम्बे और पीतल की धातु के होने के कारण वज्रपात का असर ज्यादा हुआ है. वहीं लोगों का कहना है कि सोमवारी को लेकर मंदिर में काफी भीड़ थी. तेज बारिश होने के बाद करीब 150 महिलाएं पास के ही एक स्कूल में शरण लिया था. यदि यह 150 महिलाएं मंदिर में रहती तो घायलों की संख्या और अधिक हो सकती थी वहीँ समाचार लिखे जाने तक सबों का ईलाज अस्पताल में चल रहा था

Last updated: अगस्त 1st, 2022 by Arun Kumar