आर्म्स के साथ युवक की हुई गिरफ्तारी भेजा गया जेल,
धनबाद के बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने छापेमारी कर डोमन राम पिता स्वर्गीय लक्ष्मण राम को आर्म्स के साथ सिगिंयाटांड़ बाघमारा के पास पकड़ा,उसके पास से कट्टा बरामद किया गया है। वहीँ इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की मनसा उसकी थी। घटना बीती रात की है। ड्रक्स,चोरी, हाइवा चोरी में यह युवक संलिप्त हैं।और इसकी गिरफ़्तारी के पश्चात आज इसे जेल भेज दिया गया। जबकि युवक जोरापोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है इस छापेमारी में थाना प्रभारी के साथ कई पुलिसकर्मी मौजूद थे
Last updated: मार्च 9th, 2023 by