Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के बाघमारा में पानी भरने के विवाद को लेकर दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प कई हुए घायल

धनबाद, बाघमारा में पानी भरने के विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प करीब छः लोग घायल,वहीँ ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेसन ने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर होगी कड़ी कार्रवाई
बाघमारा :मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नावागढ़ बस्ती में चापाकल से पानी भरने के विवाद में दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा सहित घातक हथियारों से प्रहार किया. फायरिंग भी हुई, जिससे पूरा गांव दहल उठा. आधा दर्जन दोपहिया वाहन और एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दोनों ओर से पत्‍थर और ईंट फेंके गए. पूरी सड़क पत्‍थर और ईंट के टुकड़ों से पट गया. इस उपद्रव में दर्जन भर आवास और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं. दोपहर करीब 12 बजे से दोनों पक्षों में झड़प शुरू हुई, जो शाम करीब चार बजे के बाद भी जारी रही. छह से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.शाम तक दोनों पक्षों के लोग अलग-अलग खेमे में जमे हैं. रह-रह कर गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही थी नोक-झोंक के साथ शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदला. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में नोक-झोंक के साथ झड़प शुरू हुई, जिसने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी निशा मुर्मू, बीडीओ सुनील प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के अलावा मधुबन, सोनारदीह, धर्मबंध, बरोरा थाना की पुलिस समेत जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस और प्रशासन के लोग स्थिति संभालने में लगे हुए हैं. फिलहाल तनाव बरकरार है.घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जबकि अनेक लोगों को चोट लगने की सूचना है. हालांकि पुलिस के समक्ष खबर लिखे जाने तक कोई जख्मी नहीं आया है. घटना के बारे में लोगों का कहना है कि चापाकल पर पानी भरने के सवाल पर दो लड़कों के बीच नोक झोंक हुई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और धीरे-धीरे दोनों पक्ष के लोग जुटते चले गए. घटनास्‍थल पर दोनों पक्षों से गांव के करीब पांच सौ लोग जमा थे. पुलिस बल की संख्या पहले कम थी. शुरुआती दौर में ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था, लेकिन लोगों ने उसे जबरन छुड़ाने की कोशिश की. बाद में पुलिस तीन लोगों को पकड़ा है.पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया है. अभी तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई हैँ जबकि पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति वयवस्था बहाल करने की लगातार कोशिश की जा रही हैँ वहीँ पुलिस की ओर से कई आलाधिकारी घटना वाले जगह पर कैंप किए हुए हैँ समाचार लिखे जाने तक अभी भी स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई थी

Last updated: अगस्त 5th, 2022 by Arun Kumar