Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के बाघमारा में सी आई एस एफ के जवानों पर कोयला चोरों का हमला अपने बचाव में सी आई एस एफ जवान ने की हवाई फायरिंग

धनबाद, बाघमारा में सीआईएसएफ के जवानों पर कोयला चोरों का हमला, रेल पटरी तक घसीट कर ले गए

धनबाद,बाघमारा के ब्लॉक 2 के अंतर्गत के के सी मेन साइडिंग में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ जवानों पर हमला कर दिया.वहीँ गुस्साए चोरों ने ड्यूटी पर तैनात सीआईसीएफ जवानों के साथ मारपीट भी की और तो और रेलवे की पटरी पर खींचकर भी ले गए. इसमें दो जवान घायल हो गए हैँ जबकि दोनों को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैँ घटना के सम्बन्ध में में यह बात सामने आई हैँ कि बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 2 के अंतर्गत केकेसी मेन साइडिंग में 30 से 40 कोयला चोरों ने बुधवार को ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों पर हमला कर दिया. कोयला चोरों ने सीआईएसएफ जवान के आर्म्स भी छीनने की कोशिश की. आरोप है कि इसके अलावा कोयला चोरों ने ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवान एमके चौहान और सीएस पांडेय के साथ जमकर मारपीट भी की. दोनों को रेल पटरी के बीच घसीट ले गए. हादसे में दोनों घायल हो गए.वहीँ आत्मरक्षा में जवानों ने की हवाई फायरिंग कोयला चोरों को उग्र होता देख बचाव में सीआईएसएफ जवानों ने हवाई फायरिंग की. इधर घायल अवस्था में सीआईएसएफ जवान एमके चौहान को डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर बाघमारा पुलिस और सीआईएसएफ के अन्य जवान अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. लगभग एक घंटे के बाद सीआईएसएफ के कमांडेंट भी मौके पर पहुंचे और घायल सीआईएसएफ जवान व अन्य से घटना से सम्बंधित जानकारी ली. मामले को लेकर सीआईएसएफ के द्वारा बाघमारा थाना में लिखित शिकायत देकर एफआईआर करने की प्रक्रिया भी की गई वहीं घटनास्थल की सीसीटीवी खराब होने की जानकारी भी सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी को दी गई है. बाघमारा थाना की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा,जबकि फायरिंग के बाद भाग निकले कोयला चोर स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला चोरों में पुलिस और सीआईएसएफ का तनिक भी डर नहीं रह गया है. केकेसी मेन साइडिंग में दो दर्जन से अधिक कोयला चोर सीआईएसएफ जवानों पर हमला करने पहुंचे थे. सीआईएसएफ जवान के फायरिंग करने के बाद कोयला चोर भाग निकले. इस भागमभाग में एक कोयला चोर का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया, जिसे जब्त कर लिया गया है वहीँ पुरे मामले को लेकर बाघमारा पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Last updated: अगस्त 17th, 2022 by Arun Kumar