धनबाद में अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने वाहन के साथ किया गिरफ्तार प्रेस वार्ता कर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने दी जानकारी,
धनबाद कतरास में 18 अक्टूबर को बाघमारा के वरोरा थाना क्षेत्र में टाटा सुमो गोल्ड चोरी के मामले में बरोरा पुलिस की जांच टीम द्वारा बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे की अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा है वही पकड़े गए चार में से दो अपराधी बिहार के रहने वाले हैं और दो आरोपी धनबाद के रहने वाला वही बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि टाटा सुमो गोल्ड चोरी के मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला की चोरी की गाड़ी बिहार की तरफ ले जाया गया है बिहार ले जाने के बाद चोरों के द्वारा गाड़ी की बिक्री नहीं होने पर वाहन को वापस धनबाद लाया गया हैँ जिसकी सूचना के बाद पुलिस के द्वारा चार आरोपी की गिरफ़्तारी की गई जिसमे तीन के खिलाफ पहले से इसी तरह के केस दर्ज है वही धनबाद में पुटकी और झरिया थाना में वाहन चोरी का मामला दर्ज है. वही पुटकी थाना क्षेत्र में 13 बाइक भी बरामद किए गए है यह सभी अंतरराज्यीय गिरोह से के सदस्य है पुलिस आरोपियों को पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े और सदस्य की खोजबीन करने की तैयारी में जुट गई है.वहीँ चारों अपराधियों को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया