धनबाद, बाघमारा में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, मारपीट और फायरिंग में दो लोग हुए घायल,
धनबाद,अवैध कोयला कारोबार को लेकर जिले में मारपीट और गोलीबारी की घटना अब आम बात हो गई है. ताज़ा मामला बरोरा थाना क्षेत्र के मंद्रा में अवैध कोयले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी हुई. करीब 15 राउंड फायरिंग की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है. घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों द्वारा मौके से दो खोखा भी पुलिस को सौंपा गया है.वहीँ पुलिस के पहुंचने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.जबकि आम लोगों का कहना है कि 15 से 20 की संख्या में पारंपरिक हथियार से लैस होकर लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे. लोगों के साथ मारपीट की गई. उनके द्वारा तलवारबाजी भी की गई. लोगों ने कहा कि करीब 15 राउंड फायरिंग की गई है. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. सुरेश पांडेय और चंद्रदीप पांडेय दोनों घायल हैं. जिनका एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है वहीँ लोगों ने यह भी बताया कि हमारे गांव के रास्ते से अवैध कोयला की पासिंग की जाती है. बाइक और वाहनों से कोयले की ढुलाई की जाती है. इन वाहनों की रफ्तार काफी अधिक रहती है. गांव के लोगों में हादसे का शिकार होने का भय बना रहता है. वाहनों की पासिंग का विरोध करने के बाद यह घटना घटी है. पूरे मामले को लेकर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर तैनात है. पुलिस की तैनाती की वजह से स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन दोनों गुटों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. फिलहाल पुलिस लोगों के लिखित शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है.वहीँ पुलिस का कहना हैँ कि लिखित शिकायत मिलने के बाद वो आगे की कार्रवाई करेगी जबकि पुरे क्षेत्र में स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई हैँ और पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई हैँ