अंकिता हत्याकांड जैसा मामला दुहराने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
धनबाद, बाघमारा महुदा के एक सिरफिरे आशिक ने दुमका की बेटी अंकिता हत्याकांड दुहराने की धमकी दी है. संबंध न बनाने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी पर युवती ने महुदा पुलिस को आवेदन दिया.पुलिस ने युवक को पकडा और कड़ाई से पूछताछ की. युवक ने सच्चाई बता दी. महुदा के राधानगर निवासी युवक का नाम राकेश महतो है. गांव वालों ने बताया कि पड़ोस की एक लड़की से एक तरफा प्यार जता रहा था. लड़की के इंकार करने पर पेट्रोल डाल कर जान मारने की धमकी दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वहीँ शिकायतकर्ता लड़की ने महुदा पुलिस को पिछले छः माह से जारी लड़के की तमाम हरकतों से अवगत कराया. पीड़ित लडकी ने पुलिस को दिये शिकायत पत्र में राधानगर निवासी राकेश कुमार महतो के खिलाफ आग लगाकर जान से मारने की धमकी सहित कई संगीन आरोप लगाये हैं.
पीड़िता ने बताया है कि आरोपी युवक पिछ्ले कई माह से उसका लगातार पीछा कर रहा था. उस पर जबरन सम्बन्ध बनाने का दबाव डाल रहा था जबकि युवक ने यदा-कदा गली-मुहल्लों में अकेला पा कर कई बार छेड़खानी भी की थी पीड़ित लड़की शिकायत पर गांव में कई बार पंचायती भी हुई थी किन्तु आशिक मिजाज युवक पर इसका कोई असर नहीं हुआ वहीँ युवती ने युवक पर आकर गंदी- गंदी गाली देने और व्हॉट्सएप हैक कर अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाते पुलिस से न्याय की फरियाद की है. थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.