
धनबाद , अशर्फी अस्पताल के पास बीएससी नर्सिंग होम के छात्रों के द्वारा सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार
बीएससी के सेमेस्टर फोर्थ व सेमेस्टर थ्री के छात्रों को बी बी के यू द्वारा कुछ माह पहले जनवरी में पास आउट कर दिया गया था किन्तु आज सभी छात्राओं को फेल कर दिया गया है जिससे लगभग बीएससी की चार सौ छात्राएं इस फैसले के खिलाफ अशर्फी अस्पताल के सामने की सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर जाम कर दिया और अपनी मांगों को बुलंद करने लगी वहीँ सभी नर्सिंग छात्रों का कहना था कि असर्फी प्रबंधन इनकी मांगों को धैर्य पुर्वक सुनें और हम सभी छात्रों के साथ खिलवाड़ ना करें। जबकि असर्फी से अस्पताल में धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग चार सौ से अधिक लगभग बीएससी नर्सिंग की छात्राएं इंटर्नशिप तथा पढ़ाई कर रही हैँ उन सभी नर्सिंग छात्रों के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ करने का कार्य कर रहे हैं। वहीँ जेपीएस स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रों की मांग है जनवरी में जो पासवर्ड लागु किया गया था उसी को फिर से लागू कर दिया जाए और उसी के आधार पर हम सभी को पास और फेल की नियमावली कर दिया जाए
इस मामले में मौके पर सदर पुलिस पहुंच कर जाम किए हुए छात्राओं से जाम हटाने की कई बार आग्रह करते दिखे पुलिस ने कहा कि आप लोगों की जाम की समस्या की वजह से किसी एक मरीज की जान जा सकती है ऐसे में आप लोग जिस तरह से सड़क जाम किए हैं वह काफी लंबी जाम हो चुकी है जिसे कई एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी हुई है आप लोगों की लड़ाई संस्था के साथ है तो आप लोग संस्था के खिलाफ लड़ाई लड़े ना की आम जनता के साथ जबकि ऐसी किसी बात का असर इन नर्सिंग की छात्राओं पर नहीं हो रहा था और वे लोग लगातार अपनी मांगों को लेकर मुखर थी

