धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी “उदय कुमार रजक “से लेखक सह पत्रकार “अरुण कुमार ” मिले
Arun Kumar
आज मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क (साप्ताहिक अख़बार ) के ब्यूरो प्रमुख लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाअधिकारी उदय कुमार रजक से मिले और भेंट स्वरुप उन्हें अपनी लिखी हुई दूसरी पुस्तक ” कैमरे की तरह जीना सीखे “दी वहीँ अनुमंडल पदाधिकारी ने अरुण कुमार को उनकी लिखी हुई पुस्तक को लेकर बधाई दिया और कहा कि आपकी यह पुस्तक आम लोगों के लिए प्रेरणा की तरह हैँ हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क अनुमंडल पदाधिकारी उदय कुमार रजक को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैँ इस मौके पर अरुण कुमार के साथ, पत्रकार साथी कार्तिक वर्मा, एडवोकेट मदन राम, एडवोकेट सह पत्रकार चेतनारायण कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे,