कतरास के बीसीसीएलकर्मी की हादसे में हुई मौत, पत्नी भी गंभीर रूप से हुई घायल,
हजारीबाग के चौपारण दनुआ के सियरकोनी-सांझा घाटी में भीषण कार दुर्घटना में धनबाद कतरास के केशलपुर निवासी पचास वर्षीय बीसीसीएलकर्मी धीरेंद्र कुमार सिंह की मौत
मौके पर ही हो गई।
वहीँ पत्नी अंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।जिसका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। मृतक धीरेन्द्र सिंह मूलरूप से नबीनगर, बिहार के मूल निवासी थे। धीरेंद्र एकेडब्लूएमसी में कार्यरत थे। कतरास से अपने पैतृक गांव पत्नी के साथ जा रहे थे तभी घाटी में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। धीरेंद्र के दो पुत्र बाहर रहते हैं जबकि दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है।
हादसे की सूचना के बाद एनएचएआई एंबुलेंस चिकित्सक प्रकाश रजक पहुंचे। उन्होंने घायल का इलाज शुरू किया। बाद में घायल अंजू देवी को सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां से हजारीबाग आरोग्यम भेज दिया गया।जबकि आपदा मित्र एंबुलेंस के चालक शक्ति कुमार ने मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को पीछे से धक्का मार दिया। इससे कार दोनों ट्रक के बीच में ही दब गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भी इसी जगह पर एक सरिया लदा ट्रक पलटकर खाई में गिर गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और पुनः दुबारा यहां पर यह घटना घटित हो गई