Site icon Monday Morning News Network

पेड़ के साथ डीवीसी के 33000 वोल्ट के हाईंटेंशान तार टूट कर गिरने से धनबाद कतरास मुख्य मार्ग रहा बाधित, क्षेत्र के चार-पाँच कोलियरियों में विधूतापूर्ती ठप

लोयाबाद । बारिश से जीएम बंगला के पीछे पीपल का बड़ा पेड़ डीवीसी के 33000 वोल्ट के हाईंटेंशान तार टूट कर गिर गया, तार टूट कर सेंद्रा मोड़ के समीप पर खड़ी हुंई कार पर गिर गया। कार का मालिक फुसरो निवासी गुरमीत सिंह जान बचाने के लिए कार से निकल कर भागना चहे जिससे वह सड़क पर गिरने से उन्हें हल्की चोटें आयी। तार टूट कर सड़क के बीचों-बीच गिर जाने से धनबाद कतरास मुख्य मार्ग बाधित हो गया । दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।


पुलिस व डीवीसी के अभियंता सरोज कुमार व अन्य विधूत कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचे। विधूत कर्मियों ने तार हटाया तब जा कर गाड़ियों का आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान करीब एक घंटे तक धनबाद कतरास मार्ग बाधित रहा। डीवीसी से इस हाईंटेंशान तार से बांसजोड़ा स्थित राम कनाली विधूत सब स्टेशन में बिजली आई है। तार के टूट जाने से क्षेत्र संख्या चार और पाँच के विभिन्न कोलियरियों में विधूतापूर्ती ठप है। डीवीसी के कर्मी तार की मरम्मत कार्य में जूट हैं, बावजूद बिजली बहाल होने में काफी समय लग सकता है। गुरमीत सिंह अपने रिश्तेदार के सेंद्रा दाह संस्कार में आया हुआ था।

Last updated: सितम्बर 14th, 2021 by Pappu Ahmad