धनबाद – कतरास कैलूडीह 11 नम्बर बस्ती की निवासी किरण भारती ने आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण भारती से उसी के मोहल्ला का लड़का अमरेश कुमार भुईया एकतरफा प्यार करता था और लगभग दो वर्षो से वह किरण भारती को लगातार प्रताड़ित कर रहा था वहीँ उसी मोहल्ले के रहने वाले अमरेश भुईया लगातार उसके पूरे परिवार को हमेशा गाली मारपीट और प्रताड़ित करता आ रहा था पूर्व में भी इसी तरह प्रताड़ना से तंग आकर किरण भारती ने उस पर कतरास थाना में केस भी किया था जबकि अमरेश भुईया को उस समय जेल भी हुई थी किन्तु जेल से बाहर आने के बाद वो लगातार किरण भारती पर प्यार करने को मजबूर कर रहा था और इसी सब के बीच किरण भारती ने अपनी जान दे दी, वहीँ कतरास पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैँ और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ
धनबाद – कतरास की एक महिला ने की खुदखुशी पुलिस मामले की जाँच में जुटी

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2023 by