धनबाद,कतरास के तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने दो घंटे में लूटी गई हाईवा की रिकवरी एवं दो को किया गिरफ्तार बाकी चार फरार डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
धनबाद,बाघमारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशा मुर्मू ने सिजुआ स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता किया और कर बताया कि गुरुवार की रात्रि सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के पास लुटेरे के द्वारा एमपीएल के लिए जा रही हाईवा नंबर JH-10 AJ- 9919 के चालक एवं सहचालक को पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया गया था ,जिसकी सूचना मिलने के पश्चात तेतुलमारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन करते हुए गोविंदपुर से लूटी गई हाईवा को बरामद किया गया तथा गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीँ गौतम कुमार के निशानदेही पर छापेमारी करते हुए कांड में लिप्त सुभांकर राय पिता कृष्णा राय , ग्राम रामपुर, थाना कतरास,जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में संलिप्त अन्य के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है जबकि लूटी गई हाईवा नंबर जेएच 10 ए जे 9919 तथा मोटरसाइकिल संख्या JH- 10- BA- 6602,रेडमी मोबाइल emi 86905 35229 को भी जब्त किया गया है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा मुर्मू के अलावा तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव एवं उनकी पूरी पुलिस टीम मुख्य रूप से मौजूद थे