धनबाद : धनबाद के कतरास में बाइक सवार दो अपराधियों ने एस बी आई के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया। कतरास थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर पैतिस हजार रुपये,मोबाइल व बैग लूट कर भाग गए। इस दौरान अपराधियों ने प्रबंधक भावेश महतो को निशाना बनाकर पिस्टल से फायरिंग भी की, लेकिन वे बच गए और गोली दीवार पर जा लगी। अपराधियों ने उस समय सेवा केंद्र में मौजूद एक महिला समेत तीन ग्राहकों को कब्जे में कर लिया था। अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला रानी देवी का गला दबाकर रखा था। भागने के क्रम में अपराधियों ने मुख्य सड़क पर दो फायरिंग कर दहशत फैला दिया।वहीँ घटना की सूचना पाकर कतरास के थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह एवं जोगता थाना के प्रभारी दीपक कुमार अपने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाँच की।जबकि पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है। एसबीआइ भेलाटांड शाखा प्रबंधक राजीव सिन्हा, आरबीओ धनबाद के एफ आइ मनोज कुमार भी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। प्रबंधक भावेश ने बताया कि साढ़े बारह बजे दो अपराधी, जिसमें एक हेलमेट पहना हुआ था और दूसरा चेहरे पर मास्क लगाकर अंदर घुस गया। एक अपराधी ने पिस्टल तान दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही अपराधी ने फायर कर दिया। अपराधियों के द्वारा सड़क पर आने जाने वालों के बीच डर का माहौल पैदा करने के लिए अपराधियों दो राउंड फायरिंग भी किया गया, वहीँ पुलिस सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए अपनी अनुसन्धान में जुट गई हैं
धनबाद — कतरास के एस बी आई सेवा केंद्र में दीनदहाड़े हुई डकैती अपराधी पुलिस की पकड़ से हुए कोसों दूर

Last updated: अगस्त 7th, 2023 by