धनबाद के मधुबन में कल हुए गोली,बम कांड के बाद आज नारायण धौड़ा के ग्रामीण हुए आक्रोशित, फोरलेन सड़क को किया घंटों जाम और प्रशासन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन,
बम गोली चलने की बात अफवाह बिनोद कुमार,मधुबन थाना प्रभारी
कतरास,मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरखरी नारायण धोड़ा में कल हुए विवाद के बाद ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को कुछ घंटों के लिए जाम कर दिया. ज्ञात हो कि सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था . इसको लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखा जा रहा था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और एनएच 32 को कुछ घंटों तक जाम रखा. मौके पर मधुबन पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया. मधुबन थाना प्रभारी विनोद कुमार के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम को हटा लिया गया वहीँ दोनों पक्षो में भी आक्रोश अभी समाप्त नहीं हुआ हैँ जबकि पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर हैँ