Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,कतरास के मोदीडीह कोल डंप में दो गुटों में जमकर चले ईट पत्थर पुलिस ने संभाला मोर्चा

धनबाद, के कतरास में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर चले पत्थर कई हुए घायल,
बाघमारा सी ओ थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुचे कई दिनों से चल रही हैँ वार्ता पर अधिकारीगण विवाद नहीं सुलझा पा रहे हैँ,
धनबाद,कतरास के सीजुआ में जोगता थाना क्षेत्र बना रणक्षेत्र,तनाव के बाद मोदीडीह कोल डंप में संयुक्त मोर्चा एवं बाघमारा विधायक समर्थकों को ओर से चले ईट पत्थर,कई लोगों का सर फटा एवं कई लोग हुए घायल,पुलिस को भी लगी पत्थर, अंततः जोगता थानेदार दीपक कुमार झा , एवं लोयाबाद थानेदार विकास कुमार सहित करीब दो दर्जन से अधिक पुलिस के जवानों ने हेलमेट लगाकर संभाला मोर्चा,संयुक्त मोर्चा के लोग बाघमारा विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जबरन पुलिस के सहयोग से गाड़ी अंदर व बाहर करवाया,जबकि विधायक समर्थक लोड हाइवा को बाहर व खाली हाइवा को अंदर नही जाने देने पर अड़े थे, दोनो ओर से पत्थरबाजी में कुछ महिलाए एवं पुरूष भी घायल है कोल डंप में तानातनी की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाना पड़ा प्रशासन दोनों पक्षो के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जिसकी पहल सी०ओ० सुभ्रा रानी,आरक्षी निरिक्षक किशोर तिर्की,लोयाबाद थाना प्रभारी विकास यादव, जोगता थाना प्रभारी पंकज कुमार,के द्वारा किया गया वही आन्दोलन कर रही पार्टियों की ओर से दिनेश पासवान,बावर आजम,जबकि संयुक्त मोर्चा की ओर से सुरेश महतो,सुखदेव विद्रोही, विष्णु महतो,मनोज महतो,जसीम अन्सारी, आदि मौजूद थे प्रशासन ने दोनो पक्षो की बात को सुनी और दोनो ही पक्षो को अपने अपने मजदूरो के सोमवार तक शांति रहने को कहा गया है वही विधि व्यावस्था आरक्षी उपाधिक्षक से पत्रकारो ने जब मोदीडीह कोलडम्प के बारे मे पुछ तो उन्होने कहा कि उपद्रवियों पर कार्यवाही होगी विडियोग्राफी हुई है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही होगी वहीँ जबकि जिस तरह से दोनों पक्षो में तनाव बना हुआ हैँ कहीं यह बड़ा रूप ना लें ले जबकि पुलिस प्रशासन पुरे मामले पर नजर बनाये हुए हैँ

Last updated: अक्टूबर 7th, 2022 by Arun Kumar