धनबाद – कतरास के कतरी नदी में सोमवार को सुबह 18 वर्षीय विष्णु पासवान शव बरामद हुआ हैँ जो की वह बीते शनिवार से ही घर से गायब था। वहीँ सूचना पाकर आसपास इलाका के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट ग ई। जबकि घटनास्थल को लेकर लगती सीमा के कारण जोगता थाना की पुलिस एवं कतरास थाना दोनों थाना की पुलिस वहां पहुंची।वहीँ सुचना पाकर मृतक के माता-पिता भी घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान अपने पुत्र विष्णु पासवान के रूप में किया जबकि विष्णु दैनिक मजदूर था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ,
Last updated: सितम्बर 12th, 2023 by