अफवाहों पर ध्यान ना दें स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित ——–बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू
धनबाद के एसडीजेएम कोर्ट में सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है हथियार और बन्दुक बरामदगी की भी हैँ सुचना,
धनबाद के छाताबाद में हुए दो गुटों के बीच रंजिश के पश्चात दूसरे दिन छाताबाद कैलूडीह की स्थिति काफी सही रही वहीँ सामान्य दिनों की तरह पचगढ़ी बाजार और भट्टमुरना के बीच छोटी मोटी और दो पहिया चल रही हैँ जबकि दूसरी तरफ शुक्रवार को हुए दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने अब तक दोनों पक्षों से कुल 34 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।वहीँ पकड़े गए लोगों के नामों का खुलासा करने से पुलिस परहेज कर रही है। पुरे क्षेत्र में धारा 144 लागु होने के कारण इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।जबकि डी एस पी निशा मुर्मू अभी भी लगातार कैंप किये हुई हैँ वहीँ पुलिस ने दोनों गुटों से शांति बनाने को कहा हैँ जबकि आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैँ,