धनबाद,कतरास के बरोरा एरिया में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ की टीम को घेर किया था पथराव, उस मामले में एक की हुई गिरफ़्तारी,
धनबाद,कतरास के बरोरा क्षेत्र में कोयला चोर सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम पर भारी पड़े और क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने गई टीम पर पथराव कर दिया था प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध कोयला तस्करों ने क्विक रिस्पांस टीम को देखते ही पत्थरबाजी शुरू कर दी थी वहीँ पत्थरबाजी के बाद सीआईएसएफ की टीम अपने को भी घिरती देख पीछे हट गई. जबकि सी आई एस एफ का एक जवान जी.डी श्याम दत्ता को काफी गंभीर चोटे आई और लहूलुहान अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीँ घटना के पश्चात इसकी सूचना बरोरा थाने को दी गई और बरोरा थाने में लिखित शिकायत दी गई है,वहीँ घायल जवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि सूचना मिली थी बड़ी संख्या में कोयला चोर कोयला ले जा रहे हैं. इसकी सूचना पर जैसे ही टीम पहुंची कोयला चोर, हमला बोल दिए. उसके माथे पर चोट आई है. अस्पताल में 5 टांके लगे है. पुलिस ने इस मामले में शंकर उर्फ़ पीचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैँ