Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – करम पूजा डाल विसर्जन के दौरान दो बच्चे डैम में डूबे

धनबाद – करमा पूजा डाल विसर्जन के दौरान जमुनिया नदी के डैम में चार बच्चे डूबे, वहीँ बचाने के क्रम में दो की मौत हुई,

धनबाद – करमा डाल विसर्जन के दौरान जमुनिया नदी के माटीगढ़ा डैम में नहाने के क्रम में दो बच्चे की पानी में डूब जाने की सुचना प्राप्त हो रही हैँ ।वहीँ इस घटना से वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और बीसीसीएल के डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में देवराज कुमार, उम्र दस वर्ष तथा सलोनी कुमारी उम्र चौदह वर्ष है। दोनों माटीगढ़ा डैम‌ कालोनी के रहने वाले थे। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करम डाली विसर्जन करने बच्चियां मटीगढ़ा डैम गई थी। बच्चियों के साथ महिलाएं भी थीं। जनुनिया नदी के पानी में चार बच्चियां उतरी और डूबने लगी। बच्चियों को पानी में डूबता देख महिलाएं शोर मचाने लगी। नदी के बगल में ही माटीगढ़ा डैम कालोनी है। चीख पुकार व शोर सुनकर कालोनी के लोग भागे भागे पहुंचे। इस दौरान बच्चियों को बचाने के लिए देवराज नाम का लड़का पानी में कूद गया। कालोनी के लोग भी पानी में कूदे और तीन बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया। दूसरों को बचाने के लिए नदी के पानी में कूदे देवराज स्वयं को बचा नहीं सका और पानी में डूब गया जहाँ उसकी भी डूबने से मौत हो गई हैँ

Last updated: सितम्बर 26th, 2023 by Arun Kumar