Site icon Monday Morning News Network

धनबाद जूस फैक्ट्री के मालिक ज्योति रंजन के हत्या की साजिश का पुलिस जल्द करेगी उदभेदन, एस एस पी संजीव कुमार

धनबाद,बंद गेट की गुत्थी में छिपा है जूस फैक्ट्री के मालिक ज्योति रंजन की हत्या की साज़िश,

एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि जल्द होगा मामले का उद्भेदन,

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में हुए खरनी मोड़ के पास गुरुवार की शाम अपराधियों ने जूस व्यवसायी 35 वर्षीय ज्योति रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी घटना के समय व्‍यवसायी सनसाइन कॉलोनी स्थित अपने घर से महज लगभग 50 मीटर की दूरी पर थे जबकि गोली लगने से मौके पर ही उसने दम ताेड़ दिया वहीँ ज्योति रंजन को गर्दन एवं शरीर के विभिन्न हिस्से में गोली मारी गई थी,लहूलुहान स्थिति में स्‍वजन ज्योति रंजन को लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी रिष्‍मा रमेशन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घटना के संबंध में ज्योति रंजन के पिता अनिल कुमार से पूछताछ की। पुलिस ने मामले की अनुसन्धान शुरू कर दी है, परिवार वालों के अनुसार, ज्योति रंजन अपनी पत्‍नी दीपा और 5 साल के बेटे आरव के साथ कार से दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए दिन में धनबाद गया था। शाम के लगभग 7:30 बजे वह वापस लौटा। वह घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर उसमें बैठा था, जबकि पत्‍नी घर का गेट खोलने के लिए बाहर निकल कर आगे बढ़ी थी। कार का शीशा बंद था। इस दौरान अपराधियों ने दो गोली ज्योति को टारगेट कर शीशे के ऊपर चलाई। इसके बाद अपराधियों ने कार की फ्रंट गेट का शीशा तोड़ दिया। फिर दोबारा गोली मारी। इसके बाद शूटर ने ज्योति को हिला कर देखा। मौत हो जाने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। हादसे के वक्‍त कार में ही व्‍यवसायी का पांच साल का बेटा भी सवार था। पिता को गोली लगते ही वह फफक कर रोने लगा। पत्‍नी दीपा की चीख-पुकार सुनकर घर के लोग बाहर आए। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।वहीँ पुलिस मृतक की पत्नी दीपा से पूछताछ कर मामले के तह तक पहुंचने के प्रयास में है। हर दिन कॉलोनी का जो गेट खुला रहता था वो गुरुवार को क्यों बंद था इसी गुत्थी में हत्या का राज छिपा है,पुलिस इसी को पड़ताल करने में जुटी है हत्यारों का उद्देश्य लूट पाट की नहीं थी,साथ उनका टारगेट सिर्फ ज्योति रंजन थे तो क्या इस हत्या के पीछे कोई गहरी साज़िश है तो क्या ये मामला किसी अदावत से जुड़ी हुई है वहीँ पुलिस ये भी पता लगा रहीं है की जूस व्यवसाई ज्योति की किससे दुश्मनी थी या हाल फिलहाल में किसी ने किसी तरह का धमकी तो नहीं दिया था .उनके संपर्क में कौन कौन हैँ मोबाइल डिटेल खंगाला जा रहा है. तकनीकी सेल की मदद ली जा रहीं है.हालांकि पिता ने किसी से दुश्मनी होने से इंकार किया है वहीं पत्नी से पूछताछ में मृतक के विस्तृत डिटेल पता की जा रहीं है.वैसे मृतक का परिवार मूल रूप से बिहार के अरवल जिले का रहने वाला था ये लोग पिछले 20 वर्षों से यहां रह रहे थे,बरवाअड्डा में इनकी फैक्ट्री है।वहीँ मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे उनका पुत्र ज्योति अपनी पत्नी दीपा कुमारी व चार साल के पोते किटू के साथ खरीदारी कर बाजार से लौटे थे। खरनी मोड़ स्थित सनसाइन काउंटी कॉर्टेज स्थित घर के बाहर जैसे ही ज्योति रुके हमलावरों ने कार की खिड़की के शीशे से सटा कर उनके सिर में गोली मार दी। जब हमलावरों ने गोली चलाई, उस समय ज्योति की पत्नी दरवाजा खोल रही थीं। वह चिल्लाते हुए हमलावरों की तरफ बढ़ी तो एक अपराधी ने उन पर भी गोली चलाई, हालांकि उसका निशाना चूक गया और दीपा की जान बच गई। दीपा ने ही अपने देवर को फोन कर मामले की जानकारी दी। गोली लगने के बाद पत्नी और भाई सौरभ फौरन ज्योति को लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार और बरवाअड्डा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। इधर ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार सिंह भी एसएनएमएमसीएच पहुंच कर मामले की जानकारी लिए,
जबकि मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हमला किसने किया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उनकी बहू नहीं देख पाईं कि हमलावर किस गाड़ी से से आए थे। घटना को अंजाम देकर सभी निकल गए। उनका लीची और आम की प्रोसेसिंग कर जूस बनाने का कारोबार है। इधर घटना के बाद पुलिस ज्योति रंजन के घर पहुंची। लेकिन घटना को लेकर घरवाले भी कुछ नहीं बता पाए,
हर दिन खुला रहता था दरवाजा..
मृतक के पिता ने बताया कि हर दिन वहां का दरवाजा खुला रहा था, लेकिन अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया था। जैसे ही गेट बंद पाकर ज्योति रंजन ने वहां कार रोकी और पत्नी को गेट खोलने के लिए भेजा, तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगने से कार का शीशा चकनाचूर हो गया।
वहीँ मामले की सूचना मिलते ही राजगंज एवं बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना राजगंज एवं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की सीमा पर घटी है। कॉलोनी के मुख्य गेट के पास कार के टूटे शीशे में लगा खून एवं मृतक का पत्‍नी का सैंडल पुलिस ने बरामद किया है। जिसे कि फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इधर, रात करीब दस बजे अस्पताल से वापस आने के बाद पुलिस ने ज्‍योति रंजन की कार से 9 एमएम की गोली से भरी मैगजीन एवं एक खोखा बरामद किया। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पत्‍नी दीपा से घटना की जानकारी ली,वहीँ धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस जल्द सुलझा लेगी, पुलिस प्रोफेशनल तरीके से सभी बिन्दुओं की जांच गहराई से कर रही हैँ और पुलिस अपनी अनुसन्धान में अभी जुटी हुई हैँ और जल्द ही इस हत्या की गुत्तथी भी पुलिस सुलझा लेगी और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा

Last updated: सितम्बर 30th, 2022 by Arun Kumar