Site icon Monday Morning News Network

धनबाद जज की संदिग्ध मौत का मामला, हाईकोर्ट ने दिया आरोपियों और नार्को सैम्पल को प्लेन से लाने का निर्देश

धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को जाँच रिपोर्ट सौंपी। सीबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि जज की मौत ऑटो के धक्के से ही हुई है। लेकिन इसके पीछे किसी का षड्यंत्र है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में कोर्ट ने सीबीआई को कहा है कि इस मामले की जाँच अच्छी तरह से करके पता करें कि मौत के पीछे किसी का षड्यंत्र तो नहीं है। इसके साथ ही अदालत ने दोनों आरोपियों को पर्याप्त सुरक्षा देने को कहा है।

कोर्ट को अंदेशा है कि अगर कोई बड़ा षडयंत्र हुआ तो उनपर हमला हो सकता है। अदालत ने उन्हें हवाई जहाज से ही ले जाने और लाने को कहा है। इस दौरान सीबीआई ने नार्को टेस्ट को लेकर बताया कि जाँच के लिए सैंपल भेजा गया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि जो जाँच रिपोर्ट आएगी, उसे भी प्लेन से लाया जाये।

उल्लेखनीय है कि धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो के धक्के से ADJ उत्तम आनन्द की मौत हो गई थी। CCTV फुटेज देखने से स्पष्ट होता है कि जानबूझकर धक्का मारा गया है। पहले पुलिस जाँच कर रही थी। बाद में जाँच का जिम्मा CBI को दिया गया। CBI को अब तक कोई नई बात का पता नहीं चला है। ऑटो बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी है।

Last updated: अगस्त 27th, 2021 by Arun Kumar