Site icon Monday Morning News Network

धनबाद जिले में सौ से अधिक कोयला की अवैध खदाने 15 दिनों में केस करने का आदेश

*धनबाद में कोयले की सौ अवैध खदानें , 15 दिन में केस का आदेश*

बीसीसीएल के खनन क्षेत्र में कंपनी की जितनी कोयला खदानें संचालित नहीं हैं, उससे ज्यादा अवैध खदानें चल रही हैं। बीसीसीएल की ओर से ऐसे सौ से ज्यादा अवैध पैच चिह्नित किए गए हैं, जहां कोयले का अवैध खनन हो रहा है।एक जून से 15 जून तक अवैध खनन के खिलाफ चलने वाले स्पेशल ड्राइव के दौरान धनबाद के डीसी ने बीसीसीएल प्रबंधन से कहा है कि जितने अवैध खनन के पैच चिह्नित किए गए हैं, उतने एफआईआर 15 दिनों के अंदर हो। पुलिस-प्रशासन एवं बीसीसीएल अधिकारियों की बैठक में यह टास्क उपायुक्त की ओर से दिया गया है। पुलिस महकमे के वरीय अधिकारी भी बैठक में थे। पुलिस को अवैध खनन स्थलों की डोजरिंग में हरसंभव सहयोग करने को कहा गया है।

सौ से ज्यादा अवैध खनन स्थलों की पहचान बीसीसीएल की ओर से की गई है एवं इसकी जानकारी धनबाद डीसी को भी दी गई है। डोजरिंग को लेकर बीसीसीएल के सभी एरिया जीएम को भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। मामले की मॉनिटरिंग बीसीसीएल के जीएम सिक्युरिटी एमएस पांडेय कर रहे हैं। अवैध खदानों की डोजरिंग के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। बीसीसीएल की ओर से बैठक में कहा गया कि अवैध खदानों की डोजरिंग के दौरान स्थानीय स्तर पर भारी विरोध होता है, इसलिए पुलिस का सहयोग आवश्यक है। पूर्व में विरोध ने हिंसक रूप ले लिया और कई कोयला अधिकारी एवं कर्मचारी तक के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटनाएं भी हुई हैं।

मामले पर बीसीसीएल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर अवैध पैच या खदानें कंपनी की बंद कोयला खदानों, इंक्लाइन आदि के आसपास है। इनकी पहचान कर मुकम्मल सूची तैयार की गई है। पंचायत चुनाव के कारण एक्शन में थोड़ी देर हो रही है। दो-एक दिन में कार्रवाई तेज होगी। पुलिस को सूचना देकर खदानों की भराई की जाएगी।

Last updated: जून 3rd, 2022 by Arun Kumar