Site icon Monday Morning News Network

धनबाद जिला का सालाना इज्तेमा सम्पन्न हुआ

गोमो : तोपचांची प्रखण्ड के भुइयाँ चितरो गावों के पहाड़ी मैदान में , धनबाद जिला का सालाना तीन दिनों का इज्तेमा हुआ ।

सोमवार के आखिरी  दिन , हजारों मुस्लिमों ने देश की सलामती और अमन चैन , की दुआ मांगी गई । इज्तेमा में देश के कई जगहों से आलिम , हाफिज ,मौलाना , व देहली मरकज से मोकर्रीर तशरीफ़ लाये , जिन्होंने मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को अल्लाह और रसूल स,अ, व, के बताए दीन की सच्ची राह , नमाज़ , रोजा , हज ,जकात , की बात कही  ।

उलेमाओं ने कहा कि मेरे नबी का फरमान है ,सजदे करने वाला अल्लाह के करीब होता है ,नमाज अल्लाह से मिलाता है , मेरे आखों की ठंडक नमाज है , पर आज बहुत सारे मुसलमान नमाज छोड़ चुके है ,और तरह तरह की परिशानियों में मुबतला हैं । ओलमाओं ने कहा कि बन्दे और अल्लाह से ताल्लुक बनाने वाला वह नमाज है । मौजूद लोगों से सभी तरह की बुराईयों को छोड़ देने की बात कही गई । प्रोग्राम को कामयाब बनाने सभी इलाकों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Last updated: मार्च 25th, 2019 by News Desk Dhanbad