Site icon Monday Morning News Network

धनबाद जिला कांग्रेस की गौरव यात्रा में फोटो खींचवाने के विवाद को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ का भारी हंगामा

धनबाद, आज कांग्रेस की गौरव यात्रा में हंगामा देखने को मिला जब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के सामने ही आपस में भीड़ गए कार्यकर्ता
धनबाद में कांग्रेस की गौरव यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा हुआ हैँ जहाँ फोटो खिंचाने को लेकर विवाद में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के सामने ही पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोंक-झोंक देखने को मिली.
ज्ञात हो कि धनबाद  जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित आजादी की गौरव यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में आपसी नोक झोंक और जमकर हंगामा हुआ. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अभिनाश पांडेय के साथ फोटो खिंचवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, झरिया विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह की मौजूदगी में हंगामा हुआ है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज और उनके कार्यकर्ताओं ने बड़े नेताओं के अंगरक्षकों के द्वारा धक्का दिए जाने के बाद नाराज होकर हंगामा किया है.आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एक तरफ भाजपा हर घर तिरंगा का नारा देकर आजादी का जश्न मना रही है. वहीं कांग्रेस के द्वारा आजादी की गौरव यात्रा निकालकर शहीदों को नमन किया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस द्वारा आजादी की गौरव यात्रा में धनबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. कांग्रेस की गौरव यात्रा में फोटो खिंचाने के लिए प्रभारी अविनाश पांडे के सामने ही आपस मे कांग्रेसी भिड़ गए. जिसमें विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के बॉडीगार्ड और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज आपस में भिड़ गए.इससे पूर्व गौरव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थे. यह गौरव यात्रा धनबाद के बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक से आरंभ होकर मटकुरिया चेक पोस्ट पर जाकर समाप्त हुआ. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार से देश की जनता काफी नाराज है. हम आजादी की 75 @वीं वर्षगांठ के मौके पर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं, भारी संख्या में कांग्रेस के साथ आम जनता भी सम्मिलित हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक संकट आने वाला है, वर्तमान सत्ता जो केंद्र में मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, वह देश को समस्याओं के गर्त में डालती जा रही है लेकिन कांग्रेस को एक मौका मिला है. आम जनता को साथ में लेकर सत्ता किसे भाजपा को उखाड़ फेंकने का और कांग्रेसी इसी मुहिम में लगे हुए हैँ वहीँ इस गौरव यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद थे

Last updated: अगस्त 13th, 2022 by Arun Kumar