Site icon Monday Morning News Network

धनबाद जिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने जिले में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूँका और एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतवानी पुलिस प्रशासन को दी

धनबाद के बैंक मोड़ में हुई गोलीकांड के मामले के पश्चात पुलिस के खिलाफ व्यवसाई हुए नाराज अपनी अपनी दुकानें बंद कर हुए एकजुट,कहा- ध्वस्त हो गई कानून व्यवस्था हमारी आंदोलन जारी रहेगी एक नवंबर से हड़ताल की दी चेतावनी,

धनबाद – लगातार धमकी व गोली चलने की घटनाओ से व्यवसाय करने वाले लोग दहशत में आ गए है ज्ञात हो कि बैंक मोड़ में गोली कांड से एक व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया था और अभी भी अस्पताल में ईलाजरत ही हैँ इसी गोली कांड के मद्देनज़र आज व्यवसाईयों का गुस्सा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर फूटा और चेम्बर के लोग जिला पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार करने में मसगुल दिखे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया ।।फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं सभी इकाई संगठन ने इसकी कड़ी शब्दों में घोर निंदा किया और आज ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने आह्वान कर पुरा धनबाद ज़िला के दुकान को बन्द कर दिया और रंधीर वर्मा चौक पर धरणा प्रदर्शन किया और धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल के व्यवसाईयों को एक जुट होकर आगे एक नवंबर से हड़ताल पर जाने को कहा और जिला प्रशासन से आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी

संवाददाता – चेतनारायण कुमार

Last updated: अक्टूबर 30th, 2023 by Arun Kumar