इस दौरान अखाड़ा में शामिल प्रतिभागियों में विजेता प्रतिभागी के बीच माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।
इसी क्रम में माननीय विधायक ने सुदामडीह न्यू माइन्स गांधी चौक के निकट भगवान बजरंगबली मंदिर का फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ ही डिगवाडीह मोहन बाजार अवस्थित दुर्गा मन्दिर के निकट विधायक मद से निर्मित शेड का फीता काट कर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। जिसके बाद भौरा अपर बाजार अवस्थित महावीर मंदिर में आयोजित हवन पूजन में शामिल हुई इस दौरान जगह गजह विभिन्न आखाडा दलों व समिति द्वारा विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को पगड़ी व तलवार भेंट कर उन्हें समानित भी किया गया ।
इस दौरान विधायक ने भगवान श्री राम से समाज व जनहित का मनोकाना पूर्ण करने की मन्नत भी मांगी। और सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, कृष्णा रवानी,, नौशाद आलम, पप्पू खान,, गोविंद शुक्ला, रोहित महतो, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।
संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट