Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,झरिया में व्याप्त जल समस्या एवं बिजली समस्या की निर्बाध आपूर्ति हेतु झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह आयुक्त सह प्रबंध निदेशक झमाडा के सत्येंद्र कुमार से मिलकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की

धनबाद, झरिया में व्याप्त जल समस्या से निदान हेतु नगर आयुक्त सह प्रभारी प्रबंध निदेशक झामड़ा के सतेंद्र कुमार के कार्यालय कक्ष में विशेष बैठक आहूत की गई ।
इस बैठक में माननीय विधायक झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह मौजूद रही वहीँ जेएमसी के मुख्य प्रबंधक सी एच रमेश, पीएमसी के अधिकारी, एसडीओ माडा तथा जेई मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस बैठक में विगत दिनों से झरिया में व्याप्त जल समस्या के निदान हेतु चर्चा हुई
चर्चा के दौरान निम्नलिखित मुद्दों पर सहमति बनी
1. दामोदर जल संयंत्र जामाडोबा को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में।
2. बिजली विभाग को विद्युत का बकाया राशि शीघ्र भुगतान करने के संबंध में बात हुई तथा निर्णय लिया गया बकाया भुगतान के 15 दिनों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित की जाय ।
3. झमाडा प्रबंधन द्वारा माननीय विधायक जी को बताया गया की जामाडोबा प्लांट में स्टाफ की कमी को दूर करने हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड धारी श्रमिकों से काम लिया जा रहा है।4. जामाडोबा फिल्टर प्लांट में लगे मोटर काफी पुराने और कम क्षमता के हैं, मोटर को बदल कर नया मोटर लगाने हेतु सहमति बनी। इसके तहत जेएमसी द्वारा 22 नया मोटर लगाया जाना है।
5. जल उपभोक्ताओं से बिल में निहित विसंगति को दूर करते हुए जल्द ऑनलाइन जलदर बिल जनरेट कर उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी।
6. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत निशुल्क 32000 जल कनेक्शन उपभोगताओ को दिया जाना है, उपभोगताओं की संख्या बढ़ने से माडा के राजस्व में वृद्धि होगी । बताते चले की अभी द वर्तमान में 16063 जल कनेक्शन है।
7. झरिया बाजार जल्द 100 डाया का पाइप लाइन बिछाने का निर्देश जेएमस हेड को बैठक में दिया गया, जिसमे जेएमसी द्वारा बताया गया की एक माह के अंदर झरिया बाजार में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा झरिया में अन्य जगहों पर भी जल्द पाईप लाईन कार्य पूरा कर उपभोगताओं को जलापूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज के साथ,विधायक प्रतिनिधि के डी पाण्डेय, सूरज सिंह एवं माडा के अधिकारी तथा जेएमसी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 25th, 2023 by Arun Kumar