Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – झरिया में बढ़ रहा प्रदुषण केवल टी आर पी स्टंट या पब्लिक मुद्दा ??

झरिया में बढ़ती प्रदुषण एक समस्या या केवल टी आर पी पाने का हैँ एक पब्लिक स्टंट यह तो कोई उन्हीं जनप्रतिनिधियों से पूछे और जानने की कोशिश करें की झरिया में यह बढ़ती प्रदुषण आज का मुद्दा नहीं हैँ यह कई सालों से चली आ रही एक जीवंत मुद्दा हैँ जिसको की यहाँ के रहनुमावो ने पहले नजरअंदाज करके रक्खा था किन्तु अब जब आम जनता लगातार इस विषम परिस्थिति से जूझ रही हैँ तब जाकर इनलोगों की नींद खुली हैँ कि प्रदुषण का मुद्दा भी कुछ हैँ किन्तु आज जिस तरह से बी सी सी एल प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग चलाने के नाम पर जो उत्पात इस पुरे झरिया क्षेत्र में मचा कर रक्खा हैँ और जहाँ तहाँ वन और पेड़ को काटा जा रहा हैँ कौन हैँ उसका जिम्मेवार तो इसपर कोई कुछ नहीं बोलेगा जबकि बी सी सी एल की ओर से माइनिंग करने वाली बड़ी बड़ी आउटसोर्सिंग कमपनीयाँ अपने आपको झरिया का एकमात्र बॉस मानकर ही कार्य कर रही हैँ यह कहना गलत नहीं होगा जबकि आउटसोर्सीग से निकलने वाली गैस, ब्लास्टिंग व प्रदुषण झरिया की आवो हवा में जहर ही घोल रहा हैँ ये बातें झरिया वासी अभी नहीं समझ पा रहे हैँ और ना जाने कितने लोग बीमारी की चपेट में आकर समय से पहले काल के गाल में समा गए हैँ किन्तु आम जनता की शुद्ध लेने वाला कोई भी नहीं हैँ ऐसा ही लगता हैँ इनलोगों को अंग्रेजी हुकूमत से कुछ सिख लेनी चाहिए थी कि कैसे उन्होंने ओपन कास्ट नहीं किया और सिस्टम की भांति कोयले को खनन करने का कार्य किया किन्तु बी सी सी एल प्रबंधक की ना जाने किया मानसिकता हैँ कि वे केवल कोयले से मतलब रखना चाहते हैँ बाकी धूल, गैस, मिट्टी, और प्रदुषण ये सब आम जनता झेले यही आज की वास्तविक सच्चाई भी रह गई हैँ अब फैसला जनता को करना हैँ कि उन्हें धूल भरी गंदगी में जिनि हैँ या :::::::::?? वहीँ आज कुछ जनप्रतिनिधि हैँ जो की अपनी मुखर आवाज़ को बुलंद कर रहे हैँ जो की एक अच्छी पहल कही जा सकती हैँ अब आम जनता को भी चाहिए की अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई हैँ संभल जाए अन्यथा यह धूल का प्रदुषण आगे संभलने का कोई भी मौका नहीं देगी,

Last updated: सितम्बर 23rd, 2023 by Arun Kumar