Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — झरिया के पाथरडीह चासनाला में बाइक और ऑटो में हुई भिड़ंत एक की हुई मौत 7 गंभीर रूप से घायल हुए

बाइक सवार ने सबसे पहले एक ऑटो को मारी टक्कर फिर ट्रक से टकराई एक युवक की मौके पर हुई मौत जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए,

झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला में भीषण सड़क हादसा होने की सुचना मिली जिसमें की एक तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को मारी टक्कर वहीँ टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए वहीँ हादसे में बाइक सवार युवक सचिन कुमार मोदी की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक रोहण मोदी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ऑटो पर सवार चालक सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का प्राथमिक उपचार चासनाला सीएचसी में कराने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया, जहां की सबों का इलाज जारी हैँ वहीँ जानकारी के अनुसार मृतक सचिन कुमार मोदी इंटर का छात्र था. वह कतरास के छाताबाद का रहनेवाला बताया जा रहा हैँ
घटना चासनाला केके गेट के समीप घटी. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार छाताबाद निवासी सचिन मोदी रोहन मोदी व रोहण मोदी तेज गति से आ रहे थे. उन्हें देखकर ऑटो चालक ने अपना वाहन रोक दिया. बाइक ऑटो को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटना में बाइक चला रहे सचिन मोदी की मौत हो गई, जबकि पीदे बैठा रोहण मोदी घायल हो गया,वहीँ सभी घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैँ

Last updated: नवम्बर 21st, 2023 by Arun Kumar