Site icon Monday Morning News Network

राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद, प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुआ हादसा

धनबाद। जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टुंडी के जवान संदीप कुमार सिंह शहीद हो गए हैं। BSF के पंजाब फ्रंटियर में तैनात संदीप सिंह की मौत प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर जहाँ BSF के अधिकारी और जवान मौके पर पहुँच गए हैं। पूरे धनबाद में मातम पसर गया है।

जैसलमेर में धनबाद का जवान शहीदजैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह उस समय शहीद हो गए जब किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार के साथ फायरिंग का अभ्यास चल रहा था। प्रैक्टिस के दौरान मोर्टार का गोला फटने से पास खड़े जवान संदीप सिंह और दूसरे जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सबको तुरंत रामगढ़ अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान जवान संदीप सिंह की मौत हो गई जबकि दूसरे घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जाँच के लिए कमिटी गठित कर दी गई है।

देखें वीडियोपैतृक गाँव चरक कला में मातम जवान संदीप के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गाँव चरक कला में मातम छा गया है। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट गुरप्रीत सिंह ने इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को दी माँ और पत्नी की हालत खराब हो गई है। माँ का जहाँ रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पत्नी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। बार-बार बेहोश हो रही पत्नी की हालत को देख दूसरे परिजन चिंतिंत हैं। स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

Last updated: दिसम्बर 19th, 2021 by Arun Kumar