धनबाद, आज जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया,वहीँ जन वितरण दुकानदार केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं और फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन पर उतर आए हैं.
इसके पहले दुकानदारों ने विगत 7 फरवरी से ही दुकानें बंद कर रखी हैं. इस आंदोलन के कारण जिले की 1629 पीडीएस दुकानों से जुड़े 18 लाख 70 हजार 630 सामान्य व 40 हजार 995 ग्रीन कार्डधारकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सभी दुकानदार 7 फरवरी से हड़ताल पर हैं. धनबाद जिले के लगभग 1700 जन वितरण विक्रेताओं को नाम मात्र का कमीशन दिया जा रहा है, जिसमें बढ़ोतरी और मानदेय की स्वीकृति के लिए लगातार गुहार लगाते आ रहे है. समय-समय पर खाद्यान्न नहीं मिलने, लगातार कटौती, बकाया कमीशन का भुगतान आदि ऐसी समस्याएं हैं, जिससे दुकानदारों की रोज फजीहत होती है. लाभार्थियों को भी कठिनाई होती है. मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि नये-नये आदेशों का पालन करने को बाध्य किया जा रहा है. केंद्र सरकार की इन नीतियों से दुकानदार परेशान है.
वहीँ इस धरना प्रदर्शन में धनबाद जिले के तमाम डीलर्स मौजूद थे
संवाददाता चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट