
धनबाद – बलियापुर में इंटर की परीक्षा देने के दौरान ही एक छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की हैँ जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई,वहीँ शिक्षकों और शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रा को तुरंत ही धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां छात्रा की इलाज चल रही है,जबकि फिलहाल छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा बलियापुर के कर्माटांड़ की रहने वाली है जिसका परीक्षा सेंटर धनबाद बीएसएस उच्च विद्यालय में पड़ा था इस दौरान अस्पताल पहुंचे छात्रा के परिजन प्रदीप रवानी ने कहा की घर से दोपहर में अच्छे से निकली थी और परीक्षा सेंटर में परीक्षा था, अब प्वाइजन क्यों खाई, उसके पास प्वाइजन कहां से आया, अगर बैग में था भी तो क्या सेंटर में बैग जांच नही किया जाता है
वही जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर कतरास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक पाल मौके पर पहुंचे और छात्रा को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया और कहा कि अभी छात्रा का इलाज चल रहा है हम लोग भी देख रेख कर रहे है स्थिति में सुधार है। पूछ ताछ के बाद घटना की पूरी जानकारी का पता चला पाएगा जबकि पुलिस की टीम को भी सूचित किया गया हैँ वहीँ छात्रा की हालत अभी खतरे से बाहर हैँ

