Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी लगातार दूसरे दिन जारी रही अबतक लगभग 4 करोड़ रूपये की हुई जब्ती

धनबाद – इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में लगभग चार 4 करोड़ नकदी की बरामदगी हुई, कई लॉकर मिलने की भी पुष्टि हुई,

धनबाद में कोयला कारोबारियों के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही इस दौरान टीम ने एक करोड़ रुपये की और जब्ती की है. अब तक कुल चार करोड़ रुपये नकद जब्त हुए हैं.
इसके साथ ही टीम को 12 बैंक लॉकर भी मिले हैं.जिसकी जांच की जानी अभी बाकी है. जबकि कोक भट्ठों में रखे कोयले का आकलन किया जाएगा. इसके लिए बीसीसीएल, ईसीएल और सीएमपीडीआई से प्रतिनिधि मांगे गए हैं. भट्ठों में मौजूद कोयले का आकलन कर उनका मूल्यांकन किया जाएगा. इसके साथ ही भट्टों से अब तक मंडियों में बेचे जा चुके कोयले का भी हिसाब-किताब किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को नौ कोयला कारोबारियों के 56 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी. टीम ने झारखंड, बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ में छापेमारी की थी. इस दौरान कोयला कारोबारियों के आवास, कार्यालय और डीपो में टीम ने जांच पड़ताल की थी वहीँ धनबाद में ही करीब दो दर्जन स्थानों में छापेमारी हुई. छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. आयकर विभाग के अनुसार छापेमारी अभी जारी रहेगी.

Last updated: जनवरी 19th, 2024 by Arun Kumar