Site icon Monday Morning News Network

धनबाद आई आई टी के एक कर्मचारी ने की आत्महत्या पुलिस मामले की जाँच में जुटी

धनबाद,आईआईटी के एक कर्मी ने अपने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या,

धनबाद ,आईआईटी कॉलेज के कैम्पस में आज शाम एक कर्मी ने बाथरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीँ खबर सुन कर मौके पर छात्रों की भारी भीड़ जुट गई. मृतक का नाम दीपक कुमार था वो आईआईटी कॉलेज में जीटीए के पद पर कार्यरत था. जबकि मृतक मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिला का रहने वाला था.उसका शव आईआईटी के वर्कशॉप के पीछे क्वार्टर नंबर-22 के टाइप टू में मिला है. पड़ोसी से जानकारी मिलने पर आईआईटी प्रशासन ने धनबाद सदर पुलिस को सूचना दी. वहीँ पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपक का कहीं किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह पर तय कर दी. वह शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन घरवालों के दबाव के आगे झुक गया. इसी बीच शादी की तिथि भी फाइनल हो गई और कार्ड भी छप चुके थे. तभी अचानक उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
सहमा आईआईटी प्रशासन
बता दें कि लगभग एक माह पूर्व 6 दिसंबर 2022 को आईआईटी के एक छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद आईआईटी प्रशासन सकते में था. लगभग एक महीने के भीतर आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने के बाद भी लगातार ऐसी घटना से आईआईटी प्रशासन सकते में है.वहीँ सदर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Last updated: जनवरी 16th, 2023 by Arun Kumar