Site icon Monday Morning News Network

होली के हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर, डायल 100 रहेगा मुस्तैद

धनबाद: होली जैसे भाईचारे के त्यौहार पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। हुड़दंग मचाने वालों की सूचना शीघ्र प्रशासन को दें। होली एक अच्छा पर्व है। उसे पर्व की तरह ही मनाएं। उक्त बातें आज न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त ने कही।

उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह को किसी भी सूरत में राजनीतिक कार्यक्रम ना बनाएं। इस अवसर पर शराब, पैसा इत्यदि भी ना बाँटे। इसका उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगा।

उपायुक्त ने कहा कि होली के अवसर पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम, दंडाधिकारी तथा पुलिस हर जगह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर रहेंगे।होली के अवसर पर सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष होली, चुनाव तथा अन्य पर्व भी साथ-साथ हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और इसे एक चुनौती के रूप में ले रहा है। उन्होंने कहा कि पर्व में किसी भी सूरत पर किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

शांति समिति की बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली पर्व पर शांति भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि छोटी घटनाओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान कर लें।उन्होंने कहा कि डायल 100, चौबीस घंटे कार्यरत रहता है। किसी भी घटना की सूचना डायल 100 पर दी जा सकती है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

शांति समिति की बैठक में विभिन्न क्षेत्र से आए शांति समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन के सामने कई मुद्दे उठाए-

रामगोपाल भुवानिया ने संकीर्ण क्षेत्रों में दोपहिया से पेट्रोलिंग करने तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने का सुझाव दिया।निरसा के गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रशासन के साथ शांति समिति के सदस्य भी मुस्तैदी से अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।कतरास के मुन्ना सिद्दीकी ने कहा कि सभी आपसी मेलजोल से होली को मनाएंगे। उन्होंने गौशाला पुल, राहुल चौक, शहीद चौक तथा लिलोरी स्थान पर जाम से छुटकारा दिलाने की मांग प्रशासन से की।

शांति समिति की बैठक में केंदुआ के विजय अग्रवाल, कमलेश सिंह, अशोक गिरी, डॉक्टर आरसी रामानी, मोहन राम सहित अन्य ने भी अपने-अपने सुझाव प्रशासन के समक्ष रखें।

शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एसपी, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपूर्ति, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, विभिन्न थाना क्षेत्र के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 18th, 2019 by Pappu Ahmad