धनबाद, गोविन्दपुर के रंगडीह में नाबालिग प्रेमी व प्रेमिका ने एक साथ मौत को लगाया गले,दो मई नाबालिक लड़के की होनी थी शादी दोनों प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से मिला लटका आत्महत्या की हैँ आशंका,
धनबाद, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह में उस समय सनसनी फैल गई जब घने जंगल के बीच एक लड़का और लड़की की लाश मिली। घटना की सूचना पाकर पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। वहीँ घटना की सूचना पुलिस को दी गई।जिसके पश्चात पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक माथुर रजवार का एक नाबालिग लड़की के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक माथुर रजवार की शादी भी तय हो गई थी दो मई को उसकी शादी होनी थी और शादी का कार्ड भी बांटा जा चुका था।लड़की वालों ने लड़के को एक मोटरसाइकिल भी दे दिया था। इसी बीच माथुर रजवार अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।लड़की की उम्र तकरीबन सोलह वर्ष के आसपास कही जा रही है।वहीँ घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पहुंचे।तत्पश्चात पुलिस द्वारा पेड़ से लड़का और लड़की के शव को उतारा गया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।वहीं गोविंदपुर थाना प्रभारी ने कहा हैँ कि दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट हो सकेगा।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घटना लगभग दोपहर की है लेकिन गुरुवार सुबह से ही लड़का और लड़की अपने अपने घर से गायब थे वहीँ गोविन्दपुर थाना की पुलिस पुरे मामले की अनुसन्धान में जुट गई हैँ,
संवाददाता, अवधेश कुमार राम की रिपोर्ट,