धनबाद — गोविन्दपुर पूर्वी मंडल भाजपा के महामंत्री सुरेश रविदास से मिले लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार
Arun Kumar
आज गोविन्दपुर देवली क्षेत्र पूर्वी मंडल के भाजपा महामंत्री सुरेश रविदास से मिले लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार और मिलकर अपनी लिखी हुई पुस्तक भेंट स्वरुप उन्हें उपहार में दिया वहीँ भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लु महतो को लेकर कई बातें उनसे पूछी की धनबाद की जनता के लिए कैसे और किया कार्य करेंगे जबकि कई बातों का जवाब सुरेश रविदास ने बड़ी ही बेबाकी से दिया और कहा कि हमारे लोकसभा प्रत्याशी सबका साथ और सबका विकास की बातें करते है और जीत मिलने के बाद वे चौबीसो घंटे आम जनता के लिए समर्पित रहेंगे जबकि जो कार्य जनता के हीत के लिए होगा वो अवश्य हमारे भैया ढुल्लु महतो पूरा करने का काम करेंगे, वहीँ किताब को लेकर उन्होंने अरुण कुमार को ढेर सारी बधाई दिया और कहा की आपकी यह पुस्तक आमलोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगी,