Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – गोविन्दपुर के रंगडीह मोड़ से साहेबगंज मोड़ तक सड़क होगा अतिक्रमणमुक्त

धनबाद के गोविंदपुर में एनएचएआई गोविंदपुर ऊपर बाजार रंगडीह मोड़ से साहिबगंज मोड़ तक जीटी रोड के दोनों ओर से अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाएगा। इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीआई कुमार सत्यम भारद्वाज और हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह ने शनिवार को जीटी रोड के दुकानदारों और घर वालों को एनएचएआई की जमीन खाली करने का निर्देश दिया। सभी को मंगलवार तक की मोहलत दी गई है और बुधवार से जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि जीटी रोड को सिक्सलेन में बदलने के लिए किसी से जमीन नहीं ली जा रही है। एनएचएआई अपनी जमीन पर ही काम करेगी। उन्होंने कहा कि एनएचएआई ने जिला प्रशासन से शिकायत की है कि स्थानीय प्रशासन जमीन खाली नहीं करा रहा है। इस कारण सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हो पा रहा है। उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जीटी रोड की जमीन खाली करने का निर्देश अंचल कार्यालय को दिया है। इधर गोविंदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजय साव ने कहा कि जीटी रोड के बीचो-बीच से दोनों और 75-75 फीट जमीन एनएचएआई की है और इसी को आधार मानकर सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। अभी सड़क पर जो दीवार दी गई है, वह कोई पैमाना नहीं है और अतिक्रमण किसी के द्वारा भी किया गया हैँ उसे खाली करना ही होगा

संवाददाता, अवधेश कुमार

Last updated: सितम्बर 19th, 2023 by Arun Kumar