धनबाद — गोविन्दपुर नशे में नदी पार करना पड़ गया महंगा एक व्यक्ति पानी में डूब कर मरा,
धनबाद — गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संग्रामडीह इलाके के जोड़िया नदी के निकट एक व्यक्ति का शव नदी में तैरता हुआ मिला वही मृतक की पहचान पूरन राय गिरिडीह जिला निवासी के रूप में हुई।वह मूलतः कुसमाहा का रहने वाला था सुचना के पश्चात मौके पर गोविंदपुर थाना के ए एस आई राजन अधिकारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भिजवाया और सम्बंधित घटना की छानबीन में जुट गई है।
वहीं स्थानीय पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि पुरण राय संग्राम डीह स्थित ससुराल के गांव में ही रहता था और रोजी-रोटी के लिए मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहा था।संभवत नशे की हालत में नदी पार करने के दौरान ही वो नदी में गिरा और सम्भवतः उसकी जान चली गई। वहीं पुरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के सम्बन्ध में कुछ बोला जा सकता है फिलहाल छानबीन चल रही है और आगे जो भी सुचना आएगी वो जानकारी दे दी जायेगी,
संवाददाता – अवधेश कुमार